जनपद भर में चला अभियान : पूरनपुर में विधायक बाबूराम ने किया सफाई व सेनिटाइजेशन का शुभारंभ
पूरनपुर देहात और पंकज कालोनी से हुई शुरुआत, लोगों में खुशी
पीलीभीत। आज जिले भर में साफ सफाई व सेनिटाइजेशन का कार्य शुरू हुआ। कोविड-19 संक्रमण रोकने में सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई का बहुत बड़ा महत्व है। इसको लेकर पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में साफ सफाई कराई जाएगी। आज विधायक बाबूराम पासवान ने पूरनपुर देहात और पंकज कॉलोनी में सैनिटाइजेशन और साफ सफाई का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में टीमें इस कार्य हेतु जल्द ही पहुंचेगी। कोविड-19 संक्रमण शहर से निकलकर गांवों में भी दस्तक दे रहा है। इसलिए गांव की साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन बहुत जरूरी हो गया है। इस को ध्यान में रखते हुए विधायक बाबूराम पासवान के निर्देश पर पूरनपुर के गांवों में साफ-सफाई व सेनिटाइजेशन हेतु काम किया जा रहा है। प्रत्येक गांव में यह कार्य होगा। आज विधायक बाबूराम पासवान ने पूरनपुर देहात व पंकज कॉलोनी में सफाई व सेनिटाइजेशन की शुरुआत की। मशीनें लगाकर प्रत्येक गली में दवाई का छिड़काव किया गया । ब्लॉक के पास विधायक ने स्वच्छता अभियान का भी शुभारंभ किया। इस मौके पर जिला पंचायत राज, अधिकारी खंड विकास अधिकारी, दोनों गांवों के प्रधान, भाजपा नेता ऋतुराज पासवान सहित काफी लोग मौजूद रहे। विधायक ने बताया कि प्रत्येक गांव में सफाई व सैनिटाइजेशन कराया जाना है। इसके लिए जल्द ही टीमें पहुंचेगी।
माधोटांडा में विधायक ने खुलवाई रसोई
माधोटांडा में कोविड-19 अस्पताल का शुभारंभ करने के बाद विधायक बाबूराम पासवान ने कोविड-19 रोगियों व उनके तीमारदारों के भोजन व्यवस्था की भी पहल की है। उन्होंने अस्पताल के सामने ही माधोटांडा के स्कूल में रसोई शुरू करवाते हुए भोजन की व्यवस्था कराने की बात कही है। विधायक पुत्र रितुराज पासवान ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करा दी गई हैं और शाम तक रसोई में भोजन बनना शुरू हो जाएगा।
घुंघचाई में जांच व दवाई वितरण हेतु पहुंची टीम
विधायक ने बताता कि घुंघचाई सहित कई गांवों में आज जांच व दवाई वितरण करने टीमें पहुंचीं। घुँघचाई में खुद एसडीएम राजेंद्र प्रसाद, एमओआईसी प्रेम सिंह पहुंचे और जांच व दवाई वितरण का कार्य शुभारंभ कराया। पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह ध्रुव सहित कई लोग मौजूद रहे। कई अन्य गांवों में भी में जांच व दवाई वितरण का काम जारी रहा।
जिला प्रशासन भी रहा सक्रिय
कोरोना कर्फ्यू के दौरान संक्रमण से बचाव हेतु आज ग्रामीण क्षेत्र में विशेष साफ-सफाई व सेनेटाईजेशन अभियान किया गया संचालित।
कोरोना कर्फ्यू के पालन में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें🙏
हारेगा कोरोना,जीतेगा पीलीभीत@CMOfficeUP @UPGovt @InfoDeptUP @myogioffice pic.twitter.com/mlid76bkDS
— District Magistrate Pilibhit (@Dmpilibhit) May 16, 2021
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें