
भाजपा प्रत्याशी बाबूराम पासवान कल 3 फरवरी को दाखिल करेंगे नामांकन
पूरनपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और पूरनपुर के मौजूदा विधायक बाबूराम पासवान कल 3 फरवरी गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसकी तैयारियां पूरी कर लीं गईं हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन कराने के लिए 3 फरवरी की तिथि मुकर्रर की गई है। 3 फरवरी को जिला मुख्यालय पहुंचकर वे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। बाबूराम पासवान वर्ष 2017 में भाजपा के टिकट पर 39 हजार से अधिक मतों से चुनाव जीतकर पूरनपुर के विधायक बने थे। इस बार पुनः भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया है। वे अपनी टीम के साथ लगातार गांव गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं।