नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने दरगाह पर की चादरपोशी
हाजी शाहजी मोहम्मद शेर मिया की दरगाह पर चादर चढ़ाई
गढ़वाखेड़ा। कोरोना के जल्द खात्मे को लेकर व मुल्क में अमनो शांति के लिए मांगी दुआ नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान नूर मोहम्मद
कोरोना वैश्विक महामारी से निजात के लिए आज नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान नूर मोहम्मद ने दरगाह शाहजी मिया पर आज चादर पेश करके कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से निजात के लिए आज दुआ मांगी जिसमे मोहम्मद फैज़ान,बहाब खां,मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें