वरिष्ठ भाकपा नेता कामरेड अलाउद्दीन शास्त्री का लखनऊ में निधन, शोक संवेदनाएं जता रहे लोग

पीलीभीत। वरिष्ठ पत्रकार समीउद्दीन नीलू के पिता व जिले के वरिष्ठ भाकपा माले नेता का.अल्लाउद्दीन शास्त्री का आज लखनऊ में निधन हो गया। उनकी उम्र करीब 90 साल थी। वे दिल व न्यूरो आदि की समस्या के चलते केजीएमयू लखनऊ के में पिछले कई सप्ताह से भर्ती थे। निधन की खबर से शोक की लहर दौड़ गई। लोग सोशल मीडिया पर शोक जता रहे हैं। परिजनों ने बताया कि श्री शास्त्री का अंतिम संस्कार लखनऊ में ही किया जा रहा है। अलाउद्दीन शास्त्री एक ऐसे नेता थे जिन्होंने गरीब मजदूर पिछड़े व शोषित वर्ग को उनका हक दिलाने के लिए बरसो संघर्ष किया और सैकड़ों आंदोलन की अगुवाई की।

वरिष्ठ पत्रकार तारिक कुरैशी ने बताया कि  अलाउद्दीन शास्त्री जी का अंतिम संस्कार लखनऊ में ही होगा। श्री शास्त्री जी के एक छोटे भाई लखनऊ में ही रहते हैं । उनके एक अनुज और तेजतर्रार अधिवक्ता जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे मोहम्मद सत्तार खा का पहले ही निधन हो चुका है ।शास्त्री जी अस्वस्थ थे। अपने जीवन काल में उन्होंने दबे कुचले लोगों के हितों के लिए अनेकों आंदोलन किये। कई बार उन्हें जेल भी जाना पड़ा ।वह जब तक स्वस्थ रहे ,जिले में प्रशासनिक उत्पीड़न के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन करते रहे। जनपद के लोगों को उनकी कमी हमेशा खलेगी ।उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि । वरिष्ठ अधिवक्ता धीरेंद्र मिश्र,पत्रकार सतीश मिश्र, हिंदुस्तान के ब्यूरो चीफ प्रसून शुक्ल, तहसील प्रभारी नवीन अग्रवाल, योगेश वर्मा ने भी दुख जताया है। 

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image