रोटरी क्लब ग्रीन ने नेपाल सीमा पर एसएसबी जवानों संग मनाया गणतंत्र दिवस
पूरनपुर। 26 जनवरी सन 2020 गणतंत्र दिवस के दिन रोटरी क्लब ग्रीन पूरनपुर द्वारा भारत नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा बल की बटालियन के बीच यह कार्यक्रम मनाया गया। इस कार्यक्रम के तहत रोटरी क्लब ग्रीन पूरनपुर के बैनर तले सर्वप्रथम वर्तमान अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता जी के द्वारा सीमा सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात इनरव्हील क्लब की वरिष्ठ पदाधिकारी मोनिका गुप्ता जी के द्वारा डिप्टी कमांडेंट को मोमेंटो देकर पुनः सम्मानित किया गया।
इसके अलावा संस्था के सभी सदस्यों द्वारा सीमा सुरक्षा बल के सभी जवानों को पैन देकर सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। इसके अलावा सभी पदाधिकारियों द्वारा सेना के सभी जवानों की वर्दी पर अलंकृत चिन्ह लगाकर सम्मानित किया गया। सेना के कमांडेंट द्वारा सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था भी गई। उनके द्वारा रोटरी क्लब ग्रीन पूरनपुर को 26 जनवरी की बधाई दी गई एवं उनके द्वारा क्षेत्र में कराए गए कार्यों को विस्तृत रूप से जब संस्था के चार्टर प्रेसिडेंट द्वारा अवगत कराया तो उन्होंने संस्था के सभी सदस्यों का एवं पदाधिकारियों का ताली से स्वागत किया।
इस भव्य समारोह में चार्टर प्रेसिडेंट डॉक्टर दिनेश गुप्ता, राजेश खन्ना, आलोक सिंघल, संजीव अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, अमित गुप्ता, डिंपल शर्मा, संदीप कुमार सिंह, संजीव गुप्ता, शैलेंद्र गुप्ता, संदीप गुप्ता, राजेश रस्तोगी, राजेश खन्ना, डॉक्टर मधुर होरा एवं काफी संख्या में रोटेरियन सदस्य परिवार सहित उपस्थित रहे। तत्पश्चात सभी रोटेरियन सदस्यों द्वारा भोजन की व्यवस्था पूल पार्टी डिनर के तहत की गई थी जिसका सभी लोगों ने सपरिवार सहित वाईपरकेशन गेस्ट हाउस प्रांगण में आनंद लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रोग्राम डायरेक्टर श्री नीरज गुप्ता जी ने किया।
सभी सदस्य व पदाधिकारी नव स्थापित बाइफर पिकनिक स्पॉट देखने भी पहुंचे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें