पेट्रोल पंप पर हुई घटना से डीलर्स आक्रोशित, 27 को सुबह 10 बजे माफी मांगने कोतवाली पहुंचेंगे सभी आरोपी
पूरनपुर। आज दिनांक 26 मई 2021 को पूरनपुर पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन की आवश्यक बैठक यूनियन के अध्यक्ष श्रीकांत सिंह की अध्यक्षता में ढिल्लो सर्विस सेंटर उदयकरनपुर में कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए संपन्न हुई। मीटिंग में 1 दिन पूर्व समर्थ फिलिंग स्टेशन पर हुई मारपीट व लूटपाट की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई और सभी ने एक स्वर में कहा कि इस मामले में पुलिस को आरोपियों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में गलत लोग इस तरह का दुस्साहस न कर सकें। अध्यक्ष श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि एक तो पेट्रोल पंप के कर्मचारी कोविड-19 संक्रमण काल में अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें प्रोत्साहन देने के बजाय मारपीट करके हतोत्साहित किया जा रहा है जो कि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते वैसे भी कई पेट्रोल पंप बंद है ऐसे में लोगों को यह सोचना चाहिए कि अगर सभी पंपों की हड़ताल होगी तो उन्हें काफी असुविधा होगी।
पेट्रोल पंप डीलरों ने प्रस्ताव रखा कि अगर पुलिस प्रशासन इस मामले में सख्त कार्रवाई नहीं करता है तो हड़ताल आखिरी विकल्प होगा और सभी पेट्रोल पंप एक साथ बंद कर दिए जाएंगे। जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस प्रशासन की होगी। सभी पेट्रोल पंपों पर मास्क लगाने को लेकर ग्राहकों से होने वाले विवाद को लेकर पुलिस तैनात करने की मांग भी उठी। इससे पहले समर्थ पंप के स्वामी रंजीत सिंह ने सभी को घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उधर आरोपी पक्ष से रंगीला ड्राइवर व दो-तीन अन्य लोग मीटिंग के दौरान ही पहुंचे और अपने बच्चों की गलती
बताते हुए माफी मांग कर कार्यवाही ना करने की विनती करने लगे। इस पर अध्यक्ष श्रीकांत सिंह ने उनसे कहा कि गुरुवार 27 मई को सुबह 10 बजे वे सभी आरोपियों को लेकर कोतवाली पहुंचे जहां पेट्रोल पंप यूनियन के पदाधिकारी, नगर के व्यापारी व गणमान्य लोग और पुलिस प्रशासन के अधिकारी बैठकर इस मामले में निर्णय लेंगे। अगर आरोपी सबके सामने अपनी गलती स्वीकार करके माफी मांगते हैं तो सभी की सहमति से कार्रवाई न करने पर विचार किया जा सकेगा। लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो-https://youtube.com/shorts/qZEmrn_Au-U?feature=share
मीटिंग में कुलविंदर सिंह बल, रंजीत सिंह गिल, कपिल जायसवाल, पत्रकार नवीन अग्रवाल व सतीश मिश्र, परमजीत सिंह, सचिन अग्रवाल, अमनदीप सिंह, प्रफुल्ल मिश्रा, जयदेव शुक्ला, हरप्रीत सिंह, जितेंद्र कुमार सहित काफी डीलर मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें