
ट्रांसफार्मर फुंकने से पंकज कालोनी में अंधेरा, जनता में रोष
पूरनपुर : बीती रात नगर से सटी पंकज कॉलोनी का विद्युत ट्रांसफार्मर जल गया था। इसके चलते पूरे दिन कॉलोनी की विद्युत आपूर्ति बाधित रही। इसके चलते लोग काफी परेशान हुए। लोगों को उम्मीद थी कि दिन में ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा परंतु ऐसा नहीं हो सका। शाम देर शाम तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। खास बात तो यह थी कि बिजली विभाग के एसडीओ व जेई जनता के सवालों से बचने के लिए फोन बंद किया बैठे रहे। एक्सईएन अरविंद कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर बदलने को कहा था परंतु पता नही क्यों नहीं बदल पाया। उधर कॉलोनी में रह रहे एक जनप्रतिनिधि की बिजली लाइन दूसरे ट्रांसफार्मर से जोड़ कर उनके घर बिजली दी गई। इसको लेकर लोगों में खासा आक्रोश रहा और पक्षपात के आरोप विद्युत विभाग पर लगाए जाते रहे। कालोनी के अश्वनी मिश्रा सहित कई लोगो ने विभागीय अफसरों पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें