♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

गेहूं सेंटर बंद होने की सूचना से गुस्साए किसान, किया प्रदर्शन

अमरैयाकलां(पीलीभीत)। डेढ़ सप्ताह से पहले गेहूं क्रय केंद्र पर पड़ा किसानों का गेहूं न तौलने के बाद मंगलवार को केंद्र बन्द होने की सूचना पर किसानों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया।
तहसील कलीनगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत नवदियाधनेश में खाद्य विभाग द्वारा पीएफएमएस का गेहूं क्रय केंद्र लगाया गया था। जिसमें किसानों को लगे बैनर के माध्यम से अवगत कराया था कि क्षेत्र के समस्त किसानों का 1अप्रैल-21 से 15 जून-21 तक गेहूं खरीदा जाएगा। जिसमें क्षेत्र के दर्जनों किसान अपना गेहूं ट्राली में भरकर गेहूं क्रय केंद्र पर डेढ़ सप्ताह पहले ही ले आए थे। जिसको केंद्र प्रभारी की मनमानी के चलते किसानों का गेहूं अभी तक तौला नहीं गया। जबकि केंद्र पर किसानों का पड़ा गेहूं बरसात होने के चलते भीग भी गया।
उधर केंद्र प्रभारी द्वारा किसानों को मंगलवार को अवगत कराया गया कि अब केंद्र बन्द हो गया है। जिससे किसी भी किसान का गेहूं नहीं तौला जाएगा। जिससे किसानों में रोष पनप गया। किसानों ने क्षेत्रीय विधायक बाबूराम पासवान को फोन पर बताया कि हम लोग कलीनगर क्षेत्र में आते है यहां मंडी भी नहीं है और केंद्र प्रभारी केंद्र मंगलवार से बन्द कर रहे है जिससे हम लोग अब गेहूं लेकर कहाँ जाएंगे। कलीनगर क्षेत्र का गेहूं केंद्र पर ही तौला जाए। जिस पर विधायक ने बताया कि जिलाधिकारी से समस्या को अवगत कराकर शीघ्र समाधान करवाने का आश्वासन दिया। रम्पुरा फकीरे के किसान महेंद्र सिंह एडवोकेट, छेदा लाल, राजेन्द्र प्रसाद, महेंद्र सिंह, नवदिया टोडर के किसान घनश्याम, विजेंद्र यादव, चंदन सिंह, भवानीगंज के श्रीपाल सिंह का डेढ़ सप्ताह से पहले केंद्र पर पड़ा गेहूं न तौलने पर केन्द्र पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। किसानों का कहना है जब तक गेहूं नहीं तौला जाएगा। तब तक केंद्र हटने नहीं देंगे।

रिपोर्ट-राधाकृष्ण कुशवाहा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000