कलीनगर के युवक की जयपुर में चाकूओ से गोदकर हत्या
पूरनपुर : जयपुर स्थित कोठी कोलियान में देर रात दो पक्षों में आपसी कहासुनी के बाद जमकर चाकूबाजी हुई। इस दौरान चाकूबाजी में घायल एक युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि दो का उपचार जारी है। घटना के बाद दूसरे पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए। सूचना पर रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य लेकर
आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार रात करीब ग्यारह बजे कोठी कोलियान में उस्मान,चांद बाबू और अन्य का दूसरे पक्ष के लोगों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उस्मान ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर तनाव व्याप्त हो गया। स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस तैनात है मृतक पीलीभीत के क़स्बा कलीनगर के बार्ड संख्या 3 का निवासी था। सूचना आते ही कोहराम मच गया। परिजन शव लेने जयपुर रवाना हो गए।
रिपोर्ट-इजहार खान
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें