पीटीआर : उपनिदेशक बोले-वन्य जीवों की बढोत्तरी से मिली खुशियां, पुरस्कार ने बढ़ाया हौसला
पीलीभीत टाइगर रिजर्व 7 साल का होने पर केक काटकर स्थापना दिवस मनाया गया।
ऑनलाइन गोष्ठी में वन्यजीवों के संरक्षण पर चर्चा हुई।
उप निदेशक नवीन खंडेलवाल, WWF के नरेश कुमार, तराई आर्क लैंड के मुदित गुप्ता, वन्य जीव प्रेमी अमिताभ अग्निहोत्री
अख्तर मियां, बिलाल रजा, अनूप शुक्ला, लक्ष्मीकांत शर्मा, अदनान आदि रहे। ड्रीम मैंगो की चेयरमेन
दीपिका चतुर्वेदी ने कई सुझाव रखे, वक्ताओं ने पीटीआर के लिए किए गए उनके प्रयास सराहे।
तराई आर्क लैंड के समन्वयक मुदित गुप्ता, वन्य जीव प्रेमी अमिताभ अग्निहोत्री, बिलाल मियां, अख्तर मियां, पत्रकार सतीश
मिश्र, एसडीओ माला उमेश चंद्र राय सहित कई नेचर गाइड बाबाग मित्रों ने भी विचार रखे संचालन डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के नरेश कुमार ने किया उप निदेशक
नवीन खंडेलवाल ने वन्यजीवों की बढ़ोतरी पर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि इसके लिए TX2 अवार्ड मिलना हम सब के लिए गौरव की बात है वह अभी
तक अच्छा काम हुआ है और आगे भी और अच्छा करने का प्रयास किया जाएगा सभी का सहयोग मिलने के लिए अधिकारियों ने पीलीभीत के लोगों का आभार भी जताया।
कुछ लोग अनहोनी की घटना से सशंकित रहे परंतु यह आशा भी व्यक्त की गई कि शाम होने वाली है और सब कुछ ठीक रहेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें