हाइवे किनारे खाई में उतरकर पेड़ से टकराया ट्रक, चालक परिचालक घायल, ग्रामीण बचा
घुंघचाई। हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन गति के कारण हादसा के शिकार हो रहे हैं दिलावरपुर धान क्रय केंद्र से धान लेकर के शाहजहांपुर पुवायां में 1 मील के लिए ट्रक धान लेकर जा रहा था जो स्टेरिंग फेल होने के कारण रोड के पास हाईवे की गहरी खाई में पेड़ से जाकर टकरा गया इस दौरान चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं हादसे में एक राहगीर ट्रक की चपेट मे आने से बाल-बाल बचा अगर दिन में यह हादसा होता तो शायद बड़ा हादसा हो जाता ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और धान की बोरियां खेत में जाने के कारण बिखर गई जिससे काफी धान बर्बाद हो गया मामले की सूचना पर चौकी प्रभारी गौरव बिश्नोई टीम के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन हादसे में कोई जाधव हताहत नहीं हुआ था जिस पर पुलिस ने राहत की सांस ली घटनाक्रम से अफरा तफरी मच गई।
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें