♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

जिलाधिकारी ने शहर में स्थित रैन बसेरों का लिया जायजा

पीलीभीत। जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा आज शहर की तहसील सदर व नगर पालिका में शीतकालीन के दृष्टिगत स्थापित किये गये रैन बसेरों में उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। तहसील सदर में स्थापित रैन बसेरे के निरीक्षण के दौरान तहसीलदार को निर्देशित करते हुये कहा कि रैन बसेरे के केयरटेकर व डाॅक्टर का नाम व मोवाइल नं0 अंकित किया जाये तथा गेट के बाहर बडी फिलैक्सी लगाकर रैन बसेरे को पहचान दी जाये। जिससे रैन बसेरे तक पहंचाने में व्यक्तियों को कोई असुविधा न उत्पन्न हो। उन्होंने रैन बसेरे के अन्दर फास्टेट बाॅक्स रखने के निर्देश दिये जिसमें डिटोल, बेसिक दवाईयां आदि रखी जाये। उन्होंने कहा कि मुख्य द्वार पर ड्यूटी तैनात की जाये जिससे रात में गेट खुला रहे। इस दौरान तहसील परिसर के बाहर जिला पंचायत द्वारा बनी दुकानों के सम्बन्ध मंे जानकारी लेते हुये पत्रावली प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका में स्थित दो रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान रैन बसेरे में गद्दे, लिहाफ व तकियों की गुणवत्ता परखी गई तकियों की स्थिति ठीक न होने पर तत्काल बदलने हेतु निर्देशित किया गया तथा लिहाफ के ऊपर साफ कवर चढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा यहां भी मुख्य द्वार पर रैन बसेरे की पहचान हेतु फ्लैक्सी लगाने तथा उसमें केयर टेकर व डाक्टर का नाम व मोवाइल नं0 अंकित कराने हेतु निर्देशित किया गया। रैन बसेरे में मच्छरों से बचाव हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा नियमित फोगिंग कराने के निर्देश दिये गये। रैन बसेरे के शौचालय में पानी की व्यवस्था न होने पर असंतोष व्यक्त करते हुये दो दिनों के अन्दर टैंक रखने के निर्देश दिये गये तथा रैन बसेरे पास के स्टोर रूम से कबाड हटाकर साफ सफाई करने के निर्देश दिये गये। रैन बसेरे में मास्क व सैनेटाइजर न होने पर तत्काल कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुये समस्त व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया। इस दौरान परिसर में गन्दा पानी पाये जाने पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका की फटकार लगाते हुये तत्काल साफ सफाई करने के निर्देश दिये गये तथा परिसर में पडे़ कबाड को भी हटाकर लाइट की व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि दिये गये निर्देशों का पालन दो दिन में सुनिश्चित किया जाये। इसके उपरान्त तहसीलदार द्वारा निरीक्षण कर बताई गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जायेगा।
निरीक्षण के अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, तहसीलदार सदर सहित अन्य उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000