विधायक बाबूराम ने किया सड़कों का लोकार्पण, ग्रामीणों में खुशी
घुंघचाई। नवनिर्मित लोक निर्माण की दो सड़कों का विधायक ने शिला पट्टिका का अनावरण कर उद्घाटन किया। ग्रामीण क्षेत्र में कच्ची रही बनी पक्की सड़कें पाकर ग्रामीणों में खुशी की लहर देखी गई। घाटमपुर से हरदोई ब्रांच नहर की मरम्मत कराए जाने की मांग ग्रामीणों ने विधायक से की जिस पर सहमति जताई गई। शाहबाजपुर एनएच हाईवे से हरीपुर घनश्यामपुर गोपालपुर को जाने वाले कच्चे मार्ग को पक्की सड़क बनाने के लिए ग्रामीणों द्वारा मांग की गई थी जिस पर अमल करते हुए लोक निर्माण विभाग से 3 किलोमीटर सड़क मार्ग का निर्माण करा दिया गया वहीं एनएच हाईवे से जगतपुर जमुनिया ग्राम पंचायत को जाने वाले मार्ग को भी पक्का बनाया गया। यह सब काम भारी भरकम बजट से लोक निर्माण विभाग की ओर से करवाया गया। जिसका अनावरण शनिवार को देर शाम विधायक बाबूराम पासवान ने शिला पट्टिका का अनावरण करते हुए ग्रामीणों को नवनिर्मित मार्ग सौंपा। उन्होंने कहा कि लोगों को भी चाहिए कि सड़क की मरम्मत और देखभाल की जिम्मेदारी ग्रामीण खुद रखें इस दौरान ग्रामीणों ने घाटमपुर से हरदोई ब्रांच नहर तक पहुंचने वाले सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग रखी। जिसको उन्होंने स्वीकार करते हुए जल्द ही उस पर मरम्मत कार्य कराए जाने की बात कही। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शाहबाजपुर ग्राम प्रधान परमजीत सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह ध्रुव, लक्ष्मण वर्मा, सुखदेव सिंह, गुरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, दलबीर सिंह, ठाकुर प्रसाद सहित कई प्रमुख लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें