♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कोरोना संक्रमण से अपने गांव को सुरक्षित रखते हुये प्राथमिकता से कराएं विकास : डीएम

पीलीभीत। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज विकासखण्ड पूरनपुर के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ में कोरोना संक्रमण से बचाव, आॅपरेशन कायाकल्प योजना, पंचायत भवन सहित अन्य विकास कार्यों से सम्बन्धित कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में  विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को बधाई देते सभी से अपने खातों को क्रियाशील करने हेतु आवश्यक अभिलेख, डोगल संिहत समस्त कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराते हुये गांव के विकास के लिए आवश्यक कार्यों को प्रारम्भ कराने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने कहा कि गांव की जनता ने विकास की जिम्मेदारी आप सभी हाथों में दी है, इसलिए बिना किसी भेदभाव के गांव का विकास कराते हुये प्रत्येक जरूतमंद को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित करें, जिससे प्रत्येक व्यक्ति अपना सर्वांगीण विकास कर सके। उन्होंने कहा कि इस समय सबसे पहला महत्वपूर्ण कार्य कोरोना से अपने अपने गांव को सुरक्षित रखना है। इसके लिए आपके गांव में आपकी अध्यक्षता में निगरानी समिति गठित है जिसके सचिव आपके ग्राम विकास अधिकारी व सदस्य, आंगनबाडी, आशा बहु व अन्य है। आपका दायित्व है कि निगरानी समिति को क्रियाशील रखे और कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर से अपने गांव को सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि निगरानी समिति का मुख्य कार्य है कि यदि कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो तत्काल सूचना प्रदान करें तथा उसके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में भी जानकारी रखी जाये। नियमित गांव का सर्वे किया जाये और यदि किसी व्यक्ति को बुखार, जुकाम की शिकायत आती है तो समिति पास उपलब्ध मेडिसीन किट तत्काल प्रदान कर दी जाये। इसके साथ ही साथ कोरोना से बचाव हेतु लोगों को नियमित मास्क पहनने, हाथ सेनेटाइज करने व सामाजिक दूरी बनाये रखने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि दूसरा महत्वपूर्ण कार्य अपने ग्राम के सभी व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण कराना है, जिससे सम्भावित तीसरी लहर से गांव को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने कहा कि स्वयं अपना टीकाकरण कराकर गांव के लोगों को प्रेरित करें तथा कोविड टीकाकरण के सम्बन्ध में अनेकों भ्रान्तियां व्याप्त हैं, उनको दूर करते हुये लोागों को समझायें कि दूसरी लहर में जिन लोगों ने टीकाकरण कराया है वह पूरी तरह से सुरक्षित रहे हैं और यदि कोविड पाॅजटिव हुये है तो शीघ्र ही उनका स्वास्थ्य ठीक हो गया। जिलाधिकारी ने कहा कि तीसरा महत्वपूर्ण कार्य प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को मार्डन स्कूल के रूप में विकसित करना और गांव के विकास कार्यों को तेजी के साथ सम्पन्न करायें। उन्होंने कहा कि आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत निर्धारित मानकों को अनुरूप समस्त कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाना है। उन्होंने कहा कि सभी का दायित्व है गांव के जो गरीब बच्चे विद्यालय नहीं जा रहें हैं उनका प्रवेश विद्यालय में करायें। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायत में पंचायत भवन निर्माणाधीन उनको तत्काल पूर्ण करा लिया जाये, प्रत्येक ग्राम पंचायत को ग्राम सचिवालय के रूप में विकसित करते हुये वहां ग्राम प्रधान, सचिव, लेखपाल सहित अन्य कर्मचारी बैठक कार्य सम्पादित करेगें तथा जन सेवा केन्द्र की सुविधा भी उपलब्ध होगी जिससे सभी प्रकार के आॅनलाइन कार्य वहीं से सम्पन्न किये जायेे।
आयोजित कार्यशाला में विधायक पूरनपुर ने कहा कि कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर के दृष्टिगत आप सभी लोग संकल्प लें कि अपना टीकाकरण कराने के साथ साथ सभी ग्राम वासियों का टीकाकरण कराये। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास के साथ कार्य करते हुये अपने गांव को उन्नति के शिखर तक पहुंचायें और अपनी पंचायत को एक आदर्श पंचायत के रूप में विकसित करें।  विधायक द्वारा श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने के साथ साथ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अनेेकों योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या आती है तो उसका निदान प्राथमिकता के आधार पर कराया जायेगा। इन योजनाओं को जरूतमंद लोगों तक पहुंचायें । जनता ने आपको गांव के विकास के लिए चुना है।
आयोजित कार्यशाला में उप जिलाधिकारी पूरनपुर, जिला पंचायत राज अधिकारी,, खण्ड विकास अधिकारी पूरनपुर, सीओ पूरनपुर, सहित ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000