बाइफरकेशन : जहां पर्यटकों को खींच लाती है खूबसूरती, लाइव कीजिये दीदार
रविवार को गंगा दशहरा के दिन उमड़े सैकड़ों पर्यटक, खूब की मस्ती
पूरनपुर। मानसून सीजन के चलते पीलीभीत टाइगर रिजर्व 15 जून से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है परंतु जंगल के बाहर के पिकनिक स्पॉट पर्यटकों को काफी लुभा रहे हैं। इनमें से ही एक है बाइफरकेशन। यहां की सुंदरता लोगों को अक्सर खींच लाती है।
रविवार को गंगा दशहरा के अवसर पर अवकाश था तो काफी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचे और मस्ती की। वाइफरकेशन ही नहीं शारदा सागर जलाशय का रोड भी साप्ताहिक बंदी के दिन वाहनों की चहलपहल पूरे दिन महसूस करता रहा। चूका स्थित शारदा सागर आउटलेट व अन्य आस-पड़ोस के दर्शनीय स्थलों पर भी लोगों की काफी भीड़ रविवार को रही। शारदा सागर आउटलेट बंद है तो उसमें मस्ती करने भी काफी लोग उतर गए। फोटो कराने व वीडियो बनाने और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने का क्रम भी जारी रहा। लिंक पर क्लिक करके देखें वीडियो-
पुलिस ने उदगम पर नहीं लगने दिया मेला, दुकानदारों को भगाया
रविवार को गंगा दशहरा था इस दिन गोमती नदी के पवित्र उद्गम स्थल पर खास मेला लगता है परंतु इस रविवार को कोरोना कर्फ्यू के चलते पुलिस ने मेला नहीं लगने दिया। हालांकि काफी लोग ऐसे थे जो सबसे पहले गोमती उद्गम स्थल पहुंचे और गोमती जल से आचमन करने के बाद
सैर सपाटा के लिए बाइफरकेशन पहुंच गए। काफी लोग भोजन भी साथ लेकर गए थे और गोमती उदगम व जंगल की सुंदर वादियों के बीच भोजन करते देखे गए। गोमती उदगम पर श्री रामचरित मानस पाठ भी आयोजित किया गया।
बच्चों व युवाओं में दिखा खास उत्साह
सबसे ज्यादा उत्साह बच्चों व युवाओं में देखने को मिला यह लोग फुल मस्ती में दिखे। सुंदर स्थलों पर फोटो खींचने व वीडियो बनाने के की दीवानगी भी देखी गई। इन्हें शेयर करने में भी लोगों ने खासी रुचि दिखाई।
बाइफरकेशन में सैकड़ों लोग पहुंचे और यहां नहरों के जंक्शन की सुंदरता निहारते हुए आनंद लिया। अंग्रेजों द्वारा बनवाया गया गेस्ट हाउस देखने के लिए भी लोग पहुंचे हालांकि रविवार होने के कारण आस-पड़ोस के रिसोर्ट बंद रहे और लोगों को जलपान भी नसीब नहीं हुआ।
द्वारा-सतीश मिश्र, संपादक, समाचार दर्शन 24
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें