
घनश्याम दीक्षित हत्याकांड : केंद्रीय गृह मंत्री को बताए पूरनपुर पुलिस के कारनामें, उठाई सीबीआई जांच की मांग
पीलीभीत : पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के सबलपुर में घनश्याम दीक्षित की मौत के मामले में पचपेड़ा पहलादपुर निवासी गौरव सिंह व समर वीर सिंह को पुलिस ने जेल भेजा है। इतना ही नहीं की जमानत ना होने के लिए गैंगेस्टर भी लगाया है। इन दोनों लोगों को निर्दोष फंसाए जाने की चर्चा आम है। पुलिस प्रशासन और एक जनप्रतिनिधि पर साजिशन निर्दोष फसाने के आरोप परिवारीजन लगा लगा रहे हैं। अब गौरव सिंह की पत्नी रजनी सिंह ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र भेजकर पूरनपुर पुलिस की लापरवाही बताई है और इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई अथवा अन्य किसी केंद्रीय एजेंसी से कराए जाने की मांग की है। पत्र की प्रतिलिपियां प्रदेश के मुख्यमंत्री, डीजीपी एवं केंद्र के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को भेजी गई हैं। यह रहा गृह मंत्री को भेजा गया पत्र-
इतने लोगो को भेजी गई हैं पत्र की प्रतिलिपियाँ-
(समाचार दर्शन 24 टीम)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें