
गन्ना सेंटरों पर जमकर हो रही घटतौली, उतार के नाम पर भी उगाही, भाकियू ने जताया रोष, ज्ञापन सौंपा
पूरनपुर। शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन की आवश्यक मीटिंग तहसील कार्यालय पूरनपुर पर सम्पन्न हुई। पंचायत की अध्यक्षता जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंजीत सिंह ने की व संचालन नगर अध्यक्ष रमेशचंद मिश्रा ने किया।
पंचायत को सम्बोधित करते हुए जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंजीत सिंह ने कहा कि जनपद
पीलीभीत की कुछ चीनी मिलों ने पिछले साल का भुगतान भी अभी तक नही किया है । नये पेराई सत्र का भुगतान भी चीनी मिले नही कर रही है जिससे गन्ना किसान गंभीर समस्याओ से जूझ रहा है। साथ ही यह भी कहा कि जनपद पीलीभीत के गन्ना क्रय केन्द्रो पर जमकर घटतौली हो रही है। उतार के नाम पर 150 से 200 रूपये अवैध रूप से किसानो से बसूली हो रही है। गन्ना अधिकारी ध्यान नही दे रहे है।
पंचायत मे मनजीत सिंह, नगर अध्यक्ष रमेशचंद मिश्रा,फकीरे लाल, बीरचंद शर्मा, बलजीत सिंह, रामकुमार प्रजापति, रामगोपाल, आनंद कुमार आदि रहे।