जिला पंचायत चुनाव : सपा प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी के नामांकन पर दाखिल की आपत्ति, गहमागहमी, सपा नेताओं ने जिला प्रशासन पर लगाये आरोप, सुनिये क्या बोले पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा
पीलीभीत। जिला पंचायत चुनाव में आज भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉ दलजीत कौर ने अपना नामांकन कराया था। समाजवादी पार्टी के जयद्रथ उर्फ प्रवक्तानंद ने पर्चा दाखिल किया।
पीलीभीत। जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु आज भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉ दलजीत कौर और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जयद्रथ उर्फ स्वामी प्रवक्तानंद ने अपना नामांकन दाखिल कराया। डॉ. दलजीत कौर के साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, 3 विधायक व पदाधिकारी रहे। pic.twitter.com/bEOTTs5KmU
— समाचार दर्शन 24 न्यूज़ (@x8RZjK2ShjKacBH) June 26, 2021
बाद में सपा प्रत्याशी जयद्रथ में डॉ दलजीत कौर के नामांकन पर यह कहते हुए आपत्ति लगाई कि उन्होंने जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव वार्ड 6 से खुद को सामान्य उम्मीदवार बताकर लड़ा जबकि अब पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र गलत तरीके से बनवा कर नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने नामांकन खारिज करने की मांग उठाई परंतु भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इसे सही बताया है। उधर सपा व भाजपा के नेता अभी भी
कलेक्ट्रेट में जमे हुए हैं और आपत्ति का निस्तारण हेतु अधिकारी कानूनी दांवपेच तलाश रहे हैं। सपा नेता व पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा ने जिला प्रशासन पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। लिंक पर क्लिक करके सुने उनकी बात-
उधर कचहरी को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। काफी अधिक पुलिस फोर्स मौजूद है। पुलिस ने स्पपा नेताओं की घेराबंदी कर ली है।
समाजवादी पार्टी के नेता धरना देने की भी बात कह रहे हैं। अब देखना यह है कि यह समस्या कब समाप्त होती है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें