
विधायक सुरेश राही पहुंचे हरगांव सीएचसी, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और बच्चों की किट का उदघाटन किया
हरगांव सीतापुर। आज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगाँव में विधायक सुरेश राही द्वारा ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर एवं बच्चों की औषधि किट का उदघाटन किया।
विधायक जी ने सी. एच. सी. हरगाँव को दस ऑक्सिजन कॉन्सेंट्रेटर उपहार स्वरूप प्रदान किये। उदघाटन से पहले विधायक जी ने पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया। लिंक पर क्लिक करके देखें वीडियो-
उन्होने एक्स रे कक्ष, प्रसव कक्ष, कोविड वैक्सीनेशन सत्र ,आपातकालीन कक्ष और बार्ड को बहुत ही सघन तरीके से देखा इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, डॉ रवि प्रताप भार्गव, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अमित मिश्रा, डॉ शिवम गुप्ता, डॉ स्वाती सिंह, सन्तोष कनौजिया, राहुल वाजपायी उपस्थित रहे। सभागार में आल इंडिया कम्यूनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएसन के सदस्यों ने विधायक जी से मुलाकात की और बताया कि हम लोग कोरोना के दौरान स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर वालिंटियर के रूप में कार्य किया है़ ।
समन्वय स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गय़ा।अन्त में अधीक्षक डॉ नीतेश वर्मा ने विधायक जी को तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों को पधारने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.
…………✍️अनिल🌳
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें