गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंच रहे सांसद वरुण गांधी, कई कार्यक्रमों में लेंगे भाग

पीलीभीत। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता व सांसद वरुण गांधी एक दिवसीय जनपद दौरे पर वृहस्पतिवार को पीलीभीत आएंगे। इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।


सांसद वरुण गांधी एक जुलाई को दिल्ली से प्रातः चार बजे चलेंगे। ज़िले की सीमा में प्रवेश करने के बाद सुबह नौ बजे खमरिया पुल पर कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। उसके बाद वह सीधे मझोला जाएंगे जहाँ वह उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड सीमा पर बनने वाले स्वागत द्वार का शिलान्यास करेंगे। तत्पश्चात वह मरौरी ब्लॉक के ग्राम बरी में कोरोना काल मे अपनो को खो चुके पीड़ित परिजनों की आर्थिक मदद करेंगे।
वरुण गांधी 10.30 बजे नगर में आवास विकास कॉलोनी, 11 बजे मोहल्ला देशनगर तथा 11.30 बजे मोहल्ला गोपाल सिंह में आयोजित कार्यक्रमों में कोरोना पीड़ित परिवारों को चेक वितरण करेंगे। तत्पश्चात वह दिल्ली वापस लौट जाएंगे। यह जानकारी सांसद प्रवक्ता एमआर मलिक
ने दी है।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image