
“गुरु कृपा धाम” से 24 और सपहा में 25 जनवरी को निकलेगी कलशयात्रा, तैयारियां पूरी
पूरनपुर (पीलीभीत)। तकिया दीनारपुर में विशाल भागवत ज्ञान यज्ञ 24 जनवरी से भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू होगा। जबकि सपहा 94 गांव में 25 को कलश यात्रा के साथ श्री रुद्र यज्ञ प्रारम्भ होगा।
पूरनपुर-कलीनगर मार्ग पर गुरु कृपा धाम मंदिर तकियादीनारपुर में विशाल भागवत ज्ञान यज्ञ 24 जनवरी से भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ होगा। मंदिर के महंत स्वामी भद्रदास ने बताया कि दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक और शाम 8 बजे से 10 बजे तक भागवत कथा का आयोजन होगा। जिसका समापन 31 जनवरी को पूर्णआहुति एवं प्रसाद वितरण के साथ होगा। वृंदावन धाम के सह-कथा व्यास मनुशास्त्री भी कथा का आयोजन करेगें। क्षेत्र के सभी भक्तगण सादर आमंत्रित है।
सपहा 94 गांव में भुइंहार बाबा स्थल पर 25 से 31 जनवरी के बीच श्री रुद्र महायज्ञ होगा। 25 को सुबह भुगनई ताल तक कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद प्रतिदिन यज्ञ पूजन व प्रवचन होगा। 31 को पूर्णाहुति व भंडारे के साथ समापन होगा। अधिष्ठाता पंडित केशवराम शुक्ला ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने सभी से पहुँचने की अपील की है।
रिपोर्ट-राधाकृष्ण कुशवाहा

