♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

गोमती से शुरू कर गन्ना, शिक्षा और सुरक्षा की बात कर दिलों में उतरते गए डिप्टी सीएम

अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, चीनी मिल व किसानों की बात की और संकल्प पत्र के वादे भी रखे जनता जनार्दन के सामने
-विपक्ष पर हमलावर हुए लेकिन मर्यादित रही भाषा, नाम लिए बिना ही करते रहे कटाक्ष
पीलीभीत। विधानसभा चुनाव में इतनी अधिक कटुता बढ़ती जा रही है कि प्रचार में जुटे नेताओं के बोलचाल की भाषा बिगड़ती जा रही है परंतु यूपी के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा की भाषा पीलीभीत की जनसभाओं में काफी संयमित रही। उन्होंने विपक्ष पर हमला तो बोला लेकिन किसी का नाम नहीं लिया और भाषा भी काफी मर्यादित रही। अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, चीनी मिल चलवाने की बात कही। किसानों को मिल रहे फायदे गिनवाए। संकल्प पत्र में किए गए वादों के बारे में विस्तार से बताया और शिक्षा से लेकर सुरक्षा तक की बातें लोगों के दिलो-दिमाग में उतारने का प्रयास किया। शुरुआत में शोर शराबा कर रही महिलाओं व सेल्फी ले रहे कार्यकर्ताओं पर नाराजगी जताते हुए उनको मर्यादा बताईं परंतु कुछ देर में ही सब कुछ शांत हो गया और सभी एकाग्र होकर डॉक्टर शर्मा को मन से सुनने लगे। 
पूरनपुर का साईं श्रद्धा वेंकट हाल आज उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के भाषण का गवाह बना। उच्च शिक्षित व पेशे से डिग्री कॉलेज के प्रवक्ता डॉक्टर दिनेश शर्मा दूसरे नेताओं से इतर काफी संयमित नजर आए। उन्होंने सपा व बसपा शासन की उगाही, गुंडागर्दी व दंगों के बारे में जमकर हमले बोले लेकिन किसी भी नेता का नाम नहीं लिया। अहमदाबाद, पश्चिम बंगाल का नाम लिया, दीदी को यूपी के लोगों से माफी मांगने की भी बात कह दी। बोले यह धरती क्रांतिकारी चंदशेखर आजाद की है। महान विद्वानों की है। कई भारत रत्न व प्रधानमंत्रियों की है। यूपी के लोगों को अपशब्द कहने को लेकर दीदी को माफी मांगनी चाहिए। अहमदाबाद का नाम लेकर असदुद्दीन ओवैसी पर प्रहार किया लेकिन बिना नाम लिए। हालांकि जनता समझदार थी सब कुछ समझ रही थी। अपनी सरकार की उपलब्धियां बताईं, लाखों लोगों को रोजगार देने की बात कही। किसान सम्मान निधि व मुफ्त के राशन के बारे में बताया। उज्जवला योजना के लाभार्थियों को होली व दीपावली पर एक एक गैस सिलेंडर मुफ्त देने की बात कही। 60 साल से अधिक आयु की महिलाओं की फ्री यात्रा का पार्टी का संकल्प बताया जिसपर महिलाएं खुश हुईं। बोले हमने महिलाओं की सुरक्षा पर काम किया है, व्यापारियों की सुरक्षा पर काम किया है, सबको शिक्षित करने के लिए हमने डिग्री कॉलेज खुलवाए हैं। आगे भी काम करते रहेंगे। इंटर पास छात्राओं को स्कूटी और दो करोड़ छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट देने की बात भी कही। बोले युवाओं को रोजगार भी देंगे। यूपी की सभी चीनी मिल भाजपा सरकार द्वारा चलवाने एवं भविष्य में बंद पड़े चीनी मिलों को चलवाने एवं किसानों को और अधिक सुविधाएं दिलवाने का आश्वासन दिया। 14 दिन में किसानों को गन्ने का भुगतान कराने की बात कहकर तराई के गन्ना किसानों को साधने का प्रयास किया। बोले गन्ने का भुगतान लेट हुआ तो ब्याज दिलवाया जाएगा। पूरे टाइम लोग डॉक्टर शर्मा से जुड़े रहे और उनकी एक एक बात ध्यान से सुनते रहे। बिलसंडा में भी उन्होंने जनता से जुड़कर सरकार की योजनाएं बताईं। संकल्प पत्र में जो बातें थी उनके बारे में विस्तार से बताया। रोड शो करके लोगों से मुलाकात की और विधायक रामसरन वर्मा की जगह इस बार उनके बेटे विवेक वर्मा को जीता कर विधायक श्री वर्मा को ईमानदारी का ईनाम देने की बात कही।
इस लिंक से सुनें पूरा भाषण-
जनता से किया संवाद, भाजपा के समर्थन में उठवाए हाथ
 डिप्टी सीएम ने पूरनपुर में जनता से सवाल-जवाब भी किए। पूछा 23 फरवरी को मतदान करने जाओगे? जनता ने कहा हां। बोले कमल का बटन दबाओगे? जनता ने कहा हां।
 बोले ऐसे नहीं दोनों हाथ उठाकर कहो। लोगों ने हाथ भी उठाए और जय श्रीराम के नारे भी लगाए। बोले जितने वोट से पिछले चुनाव में बाबूराम पासवान जीते थे इस बार जीत का अंतर दोगुना हो जाना चाहिए। जनता की हां पर वे संतुष्ट हुए।
 डिप्टी सीएम ने अपनी बात पीलीभीत से निकली मां गोमती के जयघोष लगवा कर शुरू की। गन्ना किसान, सुरक्षा, शिक्षा व संकल्प पत्र तक होते हुए अंत में उन्होंने बाबूराम पासवान के लिए समर्थन मांगा। बोले पूरनपुर ही नहीं जनपद, मंडल व यूपी की सभी सीटें जीतनी हैं, इसके लिए जो भी प्रयास हो सकते हैं, सब लोगों को करने चाहिए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image