पीलीभीत में ट्रेनिंग ले रहे 175 आरक्षियों को एसपी की हरी झंडी, ली परेड की सलामी

पुलिस लाइन पीलीभीत में 2018 बैच के रिक्रूट आरक्षियों की पासिंग आउट परेड सम्पन्न

पीलीभीत : आज दिनाँक 24-01-18 को पुलिस लाइन पीलीभीत में 2018 बैच के 175 रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण पूरा होने के उपरांत पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने दीक्षांत परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। रिक्रूट आरक्षियों को पासिंग आउट परेड में पुलिस अधीक्षक द्वारा शपथ दिलाई गयी। पुलिस लाइन पीलीभीत स्थित परेड ग्राउंड में पासिंग आउट परेड सम्पन्न हुई। यह सभी रिक्रूट आरक्षी पुलिस विभाग में भर्ती होने के बाद पुलिस लाइन पीलीभीत में अपनी ट्रेनिंग पूरी कर चुके हैं। इसके बाद ये आरक्षी अपनी-अपनी तैनाती के स्थानों पर जाएंगे एवं जल्द ही अपनी डयूटी ज्वाइन कर लेंगे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी आरक्षी अच्छे पढ़े-लिखे है और इन्‍होंने अच्छी डिग्रियां

हासिल की हैं। इन सभी आरक्षियों के शामिल होने से पुलिस विभाग की क्वालिटी और बढ़ेगी। पुलिस अधीक्षक श्री सोनकर, अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर धर्म सिंह मार्छल, क्षेत्राधिकारी पूरनपुर कमल सिंह द्वारा इनडोर व आउटडोर परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। देखें पासिंग आउट परेड का वीडियो-

पुलिस अधीक्षक ने सभी आरक्षियों को जनहित में ड्यूटी करने को कहा एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इससे पहले उन्होंने परेड की सलामी ली। यह नजारा मनमोहक था। देखें वीडियो-

रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा व्यस्त

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000