राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के प्रदेश संयुक्त सचिव शिवा पहुंचे पीलीभीत, अधिवक्ता हित के लिए काम करने की कही बात
पीलीभीत। आज 15 जुलाई 2020 राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के प्रदेश संयुक्त सचिव अधिवक्ता भवानी शंकर बाजपेई उर्फ शिवा एक दिवसीय जनपद पीलीभीत दौरे पर पहुंचे। संगठनात्मक रचना एवं उसके विस्तार सहित कई बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की-
उक्त बैठक राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के प्रदेश महामंत्री एवं पीलीभीत बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता जी एल वर्मा जी के सानिध्य एवं संयोजन में पीलीभीत बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं अधिवक्ता मंच के जिला अध्यक्ष अशोक वाजपेई की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर अधिवक्ता भवानी शंकर बाजपेई उर्फ शिवा ने कहा राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत का स्लोगन है। अधिवक्ता हित सर्वोपरि किसी भी दृष्टि में अधिवक्ता का अहित नहीं होने दिया जाएगा। श्री बाजपेई ने अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू कराने के संबंध में बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार अविलंब अधिवक्ता की सुरक्षा हेतु विधानसभा में बिल पास करके इसको तत्काल लागू करें। राष्ट्रीय संयुक्त अध्यक्षता मंच लॉकडाउन के बाद बृहद रूप से उत्तर प्रदेश से लेकर पूरे भारत में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के लिए व्यापक अभियान चलाने की रणनीति बना रहा है। तत्पश्चात जनपद पीलीभीत के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता अशोक वाजपेई ने कहा अधिवक्ता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है अधिवक्ताओं की उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में लंबित शस्त्र लाइसेंस की आवेदनों को तत्काल निर्गत किया जाए और उन्हें लाइसेंस प्रदान किये जाएं। इस कोरोना वायरस महामारी के चलते उत्तर प्रदेश सरकार से अधिवक्ता मंच मांग करता है कि वह शीघ्र ही अधिवक्ताओ के हित में कार्य करने के लिए कार्यों को क्रियान्वित करें।
बैठक के सूत्रधार मुख्य संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदेश महामंत्री राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के प्रदेश महामंत्री ने कहा अधिवक्ता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता शिव सेवक गुप्त, जय शिव एवं ऊर्जावान प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत कांत मिश्रा एवं वरिष्ठ महामंत्री अनुपम मिश्रा जी के अथक प्रयासों से आज अधिवक्ता मंच उत्तर प्रदेश से लेकर पूरे भारत में अपनी अधिवक्ताओं की फौज खड़ी की है जो गौरवशाली सालों को अनुभव कराती है। वास्तव में अधिवक्ता समाज व राष्ट्र का प्रहरी होता है। सब को न्याय दिलाने का कार्य करता है। इसलिए उसकी सुरक्षा का जिम्मा सरकार पर है। उत्तर प्रदेश सरकार एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के लिए आंख बंद किए हुए हैं जो राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा और अपनी लड़ाई उत्तर प्रदेश विधानसभा एवं लोकसभा तक पहुंचाने का माध्यम आंदोलन धरना प्रदर्शन एवं व्यापक रूप से संघर्ष कर आवाज को बुलंद करते रहेंगे।
इस अवसर पर जी एल वर्मा अधिवक्ता, अशोक बाजपेई अधिवक्ता, लालमन जी अधिवक्ता, देवेन्द्र पाण्डेय अधिवक्ता, अतुल कनौजिया अधिवक्ता, सोनल दीक्षित, अधिवक्ता सद्रुल हसन, विकास शर्मा, अवधेश पाठक शकुश मिश्रा,सैय्यद मोहम्माद उरूज,संतोष मिश्रा, ज्ञानेंद्र मोहन,मनीष वर्मा,कमलजीत सिंह,सुशील त्रिवेदी, योगेश बाजपेई,राजेश्वर प्रसाद वर्मा आदि अधिवक्तागण भी मौजूद रहे। श्री भवानी शंकर बाजपेई प्रदेश संयुक्त मंत्री संयुक्त बार के पूर्व अध्यक्ष अश्वनी अग्निहोत्री से भी मिलकर संगठन की चर्चा की।
(साभार-अशोक बाजपेई एडवोकेट)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें