घनश्याम दीक्षित की पत्नी ने कहा भुखमरी की कगार पर परिवार , बेटा बोला न्याय नहीं मिला तो करेंगे आत्महत्या
पीलीभीत : गुरुवार को सबलपुर के घनश्याम दीक्षित का परिवार भी प्रेस के सामने आया और अपनी बात कही। एक प्रेस नोट भी जारी किया। देखिये-
घनश्याम दीक्षित की पत्नी सुनीता दीक्षित ने कहा कि पति की हत्या के बाद उनका परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। कोटे से सरकारी राशन मिलता है उससे ही परिवार का गुजारा होता है। कुछ मदद रिश्तेदार कर देते हैं। बच्चो की पढ़ाई छूट गई है। घर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी जमानत के लिए बेवजह आरोप लगा रहे हैं। सुने सुनीता दीक्षित की बात-
घनश्याम दीक्षित के पुत्र आदर्श दीक्षित ने कहा कि उनके पापा की हत्या की गई और उसका भी अपहरण करके गोली चलाई गई लेकिन बच गया। आदर्श ने कहा कि अगर मेरे परिवार को न्याय नहीं मिला तो हम लोग भी आत्महत्या कर लेंगे। सुनें आदर्श ने क्या कहा-
उधर इस मामले में सबलपुर के प्रधान कौशल किशोर बाजपेई पर भी गौरव सिंह के परिवार ने आरोप लगाए थे। कौशल बाजपेई भी प्रेस के सामने पेश हुए और कहा कि उन्होंने सिर्फ पीड़ित परिवार की मदद की है जिन किसानों का 3:30 करोड़ रुपया नहीं मिला वे लोग ही केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के समक्ष पेश हुए थे। तभी मेनका गांधी जी ने कार्रवाई को कहा था। पूरनपुर पुलिस ने तो घनश्याम दीक्षित की हत्या की रिपोर्ट भी नहीं लिखी थी। सुनिये प्रधान कोशल बाजपेई की बातचीत का वीडियो-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें