पीलीभीत के 5 सपूत बने सीए, घरों पर मनाया जश्न
पीलीभीत के पांच विद्यार्थियों ने सीए की परीक्षा पास कर बढ़ाया जनपद का गौरव
विद्यार्थियों के परिजनों ने बाटी मिठाई
यदि सफलता का प्रयास पूरे मन से किया जाए तो मंजिल अवश्य मिलती है इस बात का प्रमाण जनपद के पांच विद्यार्थियों ने सीए की परीक्षा पास कर दे दिया
बुधवार को इंस्टीट्यूट आफ चार्टेर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया ने सीए परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया इस परीक्षा में इशिता अग्रवाल, मासूम वक्श शम्शी, शिवम सिंह, रचित अग्रवाल, और इती अग्रवाल ने सीए की परीक्षा पास कर जनपद का गौरव बढ़ाते हुए अपने परिजनों का भी मान बढ़ाया जनपद वासियों को लगन के साथ सीए की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों पर गर्व है सीए परीक्षा पास करने के बाद विद्यार्थियों के परिजनों ने खुशी से मिठाई बांटकर लोगों का मुंह मीठा कराया।
साधारण परिवार के शिवम ने की सीए की परीक्षा पास
जनपद पीलीभीत के राजा बाग कॉलोनी निवासी रिटायर्ड गन्ना पर्यवेक्षक चंद्र प्रकाश सिंह एवं सरिता सिंह के सुपुत्र शिवम प्रताप सिंह सिंह ने सीए की परीक्षा पास कर यह साबित कर दिया की मेहनत के आगे कोई भी शक्ति झुका नहीं सकती यदि व्यक्ति मन में ठान ले कि मुझे लक्ष्य हासिल करना है तो उसे मुकाम जरुर हासिल होगा ऐसा ही शिवम ने बचपन से तय किया था कि वह चार्टर्ड अकाउंटेंट बनेगा उन्होंने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा ड्रमंड इंटर कॉलेज,स्नातक एवं परास्नातक की परीक्षा उपाधि महाविद्यालय से पास करने के बाद दिल्ली में रहकर सीए की तैयारी कर परीक्षा पास की उन्होंने बताया कि वह दिल्ली में ट्यूशन भी विद्यार्थियों को पढ़ाते रहें और अपनी कोचिंग भी करते रहे ऐसा करने से उन्हें आर्थिक और शैक्षिक सहयोग मिला
रिपोर्ट-निर्भय सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें