देवेन्द्र देव के महाकाव्य “हठ योगी नचिकेता” का सुधांशु जी महराज ने किया विमोचन

दिल्ली : नवोज्ज्वल इक्कीसवीं सदी के उन्नीसवें वर्ष (2019) का प्रथम सूर्योदय, दिल्ली स्थित ‘आनन्द धाम आश्रम’ में, विश्व जागृति मिशन के संस्थापक/अध्यक्ष प.पू.आचार्यश्री सुधांशु जी महाराज के कर-कमलों से, सहस्रों भक्त-भावकों वाले विराट नव वर्ष महोत्सव के भव्य मंच पर ‘हठयोगी नचिकेता’ के लोकार्पण के साथ हुआ।


इस अवसर पर दीदी डा. आर्चिका, कविवर मदनलाल वर्मा ‘क्रान्त’, उद्योगपति वी.पी.मिश्र (गुरुग्राम), पवन अरोड़ा (बरेली) बेटी पूनम वर्मा,बेटा डा. रंजन, मानस पुत्र/आवरण-पृष्ठकार चि.अमन सोनी, चि. इं. उदितेन्दु ‘निश्चल’ के साथ साथ-साथ आत्मीय परिजनों में संस्थान के निदेशक भाई श्री राम महेश मिश्र, सुकवि चि. शम्भू ठाकुर,ज्येष्ठ मानस-पुत्र चि. मुकेश वर्मा, सौम्या, प्रियंका, ओजस,युवांशु आदि के सहयोग/सान्निध्य और पूज्यवर के आशीषी उद्बोधन, स्नेह- वर्षण ने गौरव से अभिभूत कर दिया। यह महाकाव्य पूज्यवर आचार्य श्री के आर्थिक सौजन्य से रंजन प्रकाशन से प्रकाशित हुआ है।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
11:46