घूसखोर पुलिस : दक्षिणा नहीं दी तो जरा चौकी पुलिस ने जंगल के पास भूसी भरा ट्रक घेरा, ड्राइवर व हेल्पर को लात घूंसों से पीटा
गजरौला (पीलीभीत)। जनपद के पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश ईमानदार हैं। परंतु उनकी पुलिस अक्सर बेईमानी की मिसाल पेश ही कर देती है। जिसपर एसपी एक्शन भी लेते हैं। ताजा मामला गजरौला थाना क्षेत्र की जरा पुलिस चौकी का है। यहां बैरियर लगाकर पुलिस आने वाले वाहनों से जमकर उगाही करती है। आज करीब 11:00 बजे एक भूसी से भरा ट्रक पुलिस चौकी पर बिना दक्षिणा दिए रवाना हो गया। इससे गुस्साए चौकी इंचार्ज ने कई सिपाहियों को साथ लेकर ट्रक का पीछा किया और अपनी गाड़ी ट्रक के आगे लगाकर जंगल से पहले ट्रक रोक लिया। फिर क्या था पुलिस ने घूस न देने वाले ड्राइवर को अपराधियो की भांति जमकर पीटा। हेल्पर की भी मरम्मत की गई। यह नजारा हाइवे से गुजरने वाले राहगीर भी देख रहे थे परंतु घूसखोर पुलिस को ना तो कोई शर्म थी और ना ही किसी की चिंता। वे तो बस अपनी मांग पूरी ना होने और ट्रक आगे ले जाने का गुस्सा ड्राइवर व हेल्पर पर जमकर निकाल रही थी। पुलिस अधीक्षक को इस मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए। अगर गोपनीय जांच कराई जाए तो उगाही की पूरी कहानी सामने आ सकती है।।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें