
पांच मौत प्रकरण : कहीं रिश्तेदार बनकर आये 2 लोगों ने तो नहीं छीन लीं वेगराज के परिवार की खुशियां
पीलीभीत: हंसता खेलता बेगराज के परिवार को ना जाने किसकी नजर लग गई कि परिवार के पांच लोग एक झटके में खत्म हो गया। गनीमत तो यह रही कि मृतक बेगराज के 3 पुत्र व नाती पोते बाहर रह रहे है। एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस परत दर परत छानबीन कर मामले की तह तह तक पहुंचने की लगातार कोशिश में जुटी हुई है।
जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव बेनीपुर निवासी बेगराज 60 वर्ष 5 वर्ष पूर्व इज्जत नगर में रेलवे मे गैंगमैन के पद से रिटायर हुए थे। उनकी जगह पर नेमचंद इसी पद पर कार्यरत था। 2 दिन पूर्व नेमचंद छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। बीती शाम नेमचंद पड़ोस के ही रहने वाले भगवान दास की मोटरसाइकिल लेकर शाही स्टेशन पर दो रिश्तेदार को लेने गया था। दोनों रिश्तेदारों के आने के बाद घर पर नेमचंद की पत्नी मुल्लों देवी उर्फ ममता ने खाना बनाया। घर में मौजूद नेमचंद व उसके पिता बेगराज, माता रामवती व बहन गायत्री ने दोनों मेहमानों के साथ खाना खाया। खाना खाने के बाद परिवार के लोगों ने दूध भी पिया था। खाना खाने के बाद नेमचंद साथ आए दोनों मेहमानों के साथ खाना खाने के बाद बैठक में सोने चला गया। सुबह नेमचंद का सब घर से ही आधा किलोमीटर की दूरी पर पड़ा मिला। नेमचंद का शव गांव के पास पड़ा होता देख ग्रामीण उसे घर सूचना देने पहुंचे तो अंदर देखा तो पूरा परिवार ही मौत की नींद सो रहा था। घर में मौजूद मेहमान घटना के बाद फरार हो गए। सूचना पर पीलीभीत जिला अधिकारी डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा एसपी बालेंदु भूषण जहानाबाद थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी व अधिकारी मौके पर पहुंच गए। 5 मौतों की सूचना से क्षेत्र में हाहाकार मच गया। एक ही परिवार के 5 लोगों की अचानक मौत लोगों के गले नहीं उतर रही है क्षेत्र में रंजिश के चलते पांचों लोगों की खाने में जहर देकर हत्याओं की चर्चा भी चल रही है। मौके पर डाग स्क्वायड टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। आखिर बाहर से आए दो मेहमान कौन थे इसकी भी जानकारी की जा रही है। पीलीभीत एसपी बालेंद्र भूषण सिंह ने बताया एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हुई है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ हो सकेगी। जो कोई भी घटना के बाद सुनता दौड़े घटनास्थल पर पहुंच रहा था। पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा व हाजी रियाज अहमद सहित कई लोग गांव घटना की जानकारी के बाद पहुंच गए।
बेगराज के तीन अन्य पुत्र चेतराम 40, वर्ष नरेश 35 व धर्मपाल 28 वर्ष एटा में रहकर काम करते हैं। मृतक नेमचंद के 2 पुत्र पवन व शिवम तथा पुत्री लक्ष्मी वहीं रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। परिवार के 5 लोगों की मौत की सूचना पर तीनो भाई गांव पहुंच गए।
मृतकों के मुंह से निकल रही थी झाग
पाच मृतकों के मुंह से झाग निकल रही थी सब को देख कर लग रहा था कि बच्चों की मौत जहर खाने से हुई है। पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में उलझी हुई है। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद ही घटना के खुलासे की बात कह रही है।
रिपोर्ट-शैलेंद्र शर्मा व्यस्त
—–
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें