
पूरनपुर में बजाज कम्पनी का टेस्ट राइड मेला आज, साथ ले जा सकते हैं प्लैटिना मोटर साइकिल
अग्रवाल ऑटो मोबाइल्स पर प्लैटिना एबीएस टेस्ट राइड कर पाएं उपहार
पूरनपुर। बाइक राइडर्स के लिए खुशखबरी है। अब पूरनपुर में ही अग्रवाल ऑटोमोबाइल्स पर प्लैटिना 110 एबीएस टेस्ट राइट कर उपहार भी पाइए। तो फिर है ना दोहरी खुशी। फिर देर किस बात की। आप इसका लाभ उठाने के लिए तैयार हो जाइए। टेस्ट राइड में आपको इस बाइक की खूबियां नजर आएंगी। टेस्ट राइड का यह मेला 21 फरवरी को माधोटांडा रोड पर प्रसाद टॉकीज के सामने सोनू भाई के मैदान पर होगा। अग्रवाल ऑटोमोबाइल्स की तरफ से इसकी तैयारियां की गई हैं। प्लैटिना 110 एबीएस बाइक अगर आप खरीदने के इच्छुक हैं तो आसान किस्तों पर भी फाइनेंस सुविधा मिल सकेगी। एबीएस आन होने पर बाइक फिसलने से बचेगी। इसके अलावा बाइक में कई खूबियां हैं।
अग्रवाल ऑटोमोबाइल्स के स्वामी पत्रकार नवीन अग्रवाल ने बताया टेस्ट राइट मेला 21 फरवरी को सुबह दस बजे से होगा। इसमें बाइकर्स खुद राइडिंग कर सकेंगे। इसमें उन्हें उपहार भी दिए जाएंगे। बाइक आसान किस्तों और पुरानी गाड़ी से एक्सचेंज करने पर भी आसानी से खरीदी जा सकती है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें