घर के पास काम नहीं कर पाएंगे लेखपाल, डीएम ने 30 लेखपालों की तहसील बदली, हड़कंप

पीलीभीत। एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदारों के अलावा जिलाधिकारी ने कल बड़ी संख्या में लेखपालों के भी तबादले किए हैं। 30 लेखपालों को दूसरी तहसीलों में तैनाती दी गई है। इसके पीछे उनके निवास वाले ब्लॉक व तहसील से हटाना माना जा रहा है। तबादला आदेश जारी होने के बाद रात में ही इन लेखपालों को रिलीव कर दिया गया है।
विधानसभा चुनाव की मतदाता पुनरीक्षण सूचियों के आज से शुरू हो रहे पुनरीक्षण अभियान को लेकर 1 दिन पूर्व बड़े स्तर पर राजस्व विभाग में एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदारों के तबादले डीएम ने तहसीलों में किए थे। इसके साथ ही 30 लेखपालों को भी इधर से उधर किया गया है। खुद की ब्लॉक व तहसील में तैनात लेखपालों को दूसरी तहसीलों में तैनाती दी गई है। इन सभी 30 लेखपालों की सूची रात में जारी करते हुए उन्हें उसी समय रिलीव करने का आदेश दिया गया। जिस पर अमल करते हुए सभी उप जिलाधिकारियों ने अपने यहां से लेखपालों को रिलीव कर दिया। यूँ तो लेखपालों के नियुक्त अधिकारी संबंधित तहसीलों के एसडीएम होते हैं और वही सर्किल में अपनी तहसील में तबादले करते हैं लेकिन गैर तहसील में ट्रांसफर जिलाधिकारी स्तर से किए जाते हैं। कल की सूची में इसी के तहत जिलाधिकारी ने लेखपालों के तबादले किए हैं। जिसको लेकर हड़कंप मचा हुआ है। अपने घर रहकर नौकरी करने वाले लेखपालों को अब दूसरी तहसीलों में जाकर सेवाएं देनी होंगी।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000