विधायक बाबूराम पासवान ने 348 लोगों को बांटे उज्ज्वला योजना के नए कनेक्शन
पूरनपुर। साकार हरि गैस एजेंसी पर आज विधायक बाबूराम पासवान ने 348 नए कनेक्शन वितरित किए। इन्हें पाकर उपभोक्ताओं के चेहरे खुशी से खिल गए और उन्होंने इससे दीपावली का तोहफा समझकर स्वीकार किया। इस दौरान विधायक ने इस योजना के फायदे भी बताए।
भाजपा सरकार द्वारा काफी लोगों को उज्जवला योजना के तहत नए गैस कनेक्शन मुफ्त दिए गए हैं परंतु अभी भी कुछ पात्र ऐसे बच्चे हैं जिन्हें कनेक्शन नहीं मिल पाए थे। आज साकार हरि गैस एजेंसी पर पूरनपुर के विधायक बाबूराम पासवान ने 348 पात्र लोगों को उज्जवला योजना के कनेक्शन वितरित किए। इस दौरान चूल्हे व गैस सिलेंडर दिए गए। इन कनेक्शनों को पाकर उपभोक्ता काफी खुश हुए। कई उपभोक्ताओं ने कहा कि विधायक जी ने उन्हें दीपावली की खुशियां दी हैं। इस दौरान विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार की यह योजना काफी अच्छी है। इसमें गैस कनेक्शन मुफ्त मिलने से गरीब लोग भी कुकिंग गैस का आनंद उठा रहे हैं और उन्हें धुएं में खाना नहीं बनाना पड़ रहा है। उन्होंने माता बहनों के लिए इस योजना को काफी उपयोगी बताया। इस दौरान भाजपा नेता रितुराज पासवान सहित कई लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें