![](https://samachardarshan24.com/wp-content/uploads/2021/11/IMG-20211102-WA0056-780x470.jpg)
बच्चों में हुई दिया बनाने की प्रतियोगिता, विजेता पुरस्कृत
पूरनपुर। आज इनरव्हील क्लब ऑफ पूरनपुर पर्लस ने दिवाली के अवसर पर जे आर Prepratory स्कूल पूरनपुर में दिया मेकिंग कंपटीशन का आयोजन किया जिसमें स्कूल के लगभग 20 बच्चों ने भाग लिया।
क्लब अध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने बताया कि इस दिया मेकिंग कंपटीशन में स्कूल के 20 बच्चों ने भाग लिया जिसमें से सीनियर एवं जूनियर दो ग्रुप में प्रतियोगिता कराई गई।
सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान यशी श्रीवास्तव, द्वितीय स्थान पारस वर्मा, तृतीय स्थान हिमांशु वर्मा का रहा। वहीं जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान आयुष कुमार, द्वितीय स्थान अरहान नासिर, तृतीय स्थान अंश चौहान का रहा।
सभी विजेता बच्चों को क्लब की तरफ से पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पूनम अग्रवाल, राधा गुप्ता, कुसुम खंडेलवाल, श्रद्धा गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें