बीसलपुर एलआईसी शाखा प्रबंधक उमेश चंद्र को भावभीनी विदाई
नए शाखा प्रबंधक तेजराम ने संभाला पदभार
बीसलपुर। एलआईसी के शाखा प्रबंधक श्री उमेश चंद्र का तबादला सीवीओ वन (रामपुर गार्डन) बरेली शाखा को हो गया है। उनके स्थान पर पीलीभीत शाखा के एबीएम सेल्स श्री तेजराम को बीसलपुर शाखा का शाखा प्रबंधक नियुक्त किया गया है। नये शाखा प्रबंधक तेजराम ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। वहीं स्थानांतरित शाखा प्रबंधक उमेश चंद्र को भावभीनी विदाई दी गई। विदाई में शाखा प्रबंधक की सभी ने कुशल कार्यप्रणाली की एक स्वर में सराहना की। इस दौरान एएओ पंकज मेहरोत्रा, एएओ पुनीत झब्बर, विकास अधिकारी ओमप्रकाश शाखा के प्रथम शतकवीर अभिकर्ता मुकेश सक्सेना, सुरक्षा गार्ड परविंदर सिंह फौजी, अभिकर्ता राकेश गंगवार, अनिल, शाखा कर्मी विकास सक्सेना सहित तमाम लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट- मुकेश सक्सेना