
बालिका सप्ताह के अंतर्गत सीएमओ कार्यालय में हुआ हस्ताक्षर अभियान
पीलीभीत। आज प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता के निर्देशनानुसार बालिका सप्ताह के अंतर्गत सी एम ओ कार्यालय में विभिन्न विभागों के साथ बालिका सुरक्षा शपथ ग्रहण कराई गयी व सखी वन स्टॉप सेंटर के विषय में संक्षिप्त परिचय दिया गया।
केंद्र प्रबंधक तृप्ति गुप्ता ने वन स्टॉप सेंटर के विषय में बताया गया की एक ही छत के नीचे , चिकित्सा सुविधा, मानो प्रमार्श,5 दिनों के लिए रहने की व्यवस्था प्रदान की जाति है उक्त कारिक्रम में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि योजना का प्रचार प्रसार किया गया कार्यक्रम में सीएमओ. डॉ अलोक शर्मा एवं ए सी. एम ओ एवं डी. पी. एम. व नगर पालिका विभागीय सदस्य उपस्थित रहे।
आज जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता के निर्देशानुसार बालिका सप्ताह के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान का आयोजन गोमती सभागार विकास भवन में किया गया हस्ताक्षर अभियान का मुख्य उद्देश्य बालिका शिक्षा कन्या भ्रूण हत्या व लैंगिक समानता को रोकना है जिसमें सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हस्ताक्षर अभियान में अपने हस्ताक्षर किए व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत बेटियों के लिए अपने विचार भी लिखें कार्यक्रम में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें