10 व 5 रुपये में वैट जोड़कर पीलीभीत में डीजल 11.88 और पेट्रोल 6.39 रुपया प्रति लीटर हुआ सस्ता, कल सुबह 6 बजे से लागू होंगे नये रेट
पीलीभीत। जनपद में कल 4 नवंबर सुबह 6 बजे से डीजल 11.88 रुपया औऱ पेट्रोल 6.39 प्रति लीटर सस्ता मिलेगा। केंद्र सरकार ने डीजल पर 10 एवं पेट्रोल पर 5 रुपये घटाएं हैं लेकिन इसमें राज्य का वैट जुड़ने पर घटे हुए दर 11.88 एवं 6.39 लीटर घटा है। आयल कंपनियों ने नए दरों की घोषणा कर दी है परंतु नए रेट कल सुबह 6:00 बजे से प्रभावी होंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें