
मतदाता दिवस : स्कूल कॉलेजों में दिलाई जा रही मतदान की शपथ
पीलीभीत : आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस है। इस अवसर पर स्कूल कॉलेजों में छात्र छात्राओं व अध्यापकों द्वारा मतदान करने की शपथ ली जा रही है। इस बार का मतदाता दिवस इसलिए भी अहम है कि अभी एक-दो महीने में ही हम लोग
आम चुनाव की ओर बढ़ रहे हैं। नए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना काफी अहम है। सुबह से ही स्कूल
कालेजों में कार्यक्रम हो रहे हैं। नेहरू इंटर कॉलेज, पंडित जियालाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जीजीआईसी सहित कई स्कूलों में छात्र छात्राओं को मतदान की शपथ दिलाई गई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें