ब्रम्ह मिश्र “ब्रम्हा” की तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

दीप जलाना नेह का,
डाल द्वेष का तेल ।
हो प्रकाश विश्वास का,
बढ़े मनों में मेल ।।

यही कामना देव से,
मन की बारम्बार ।
अन्तर्मन जगमग करे,
दीपों का त्योहार।।

समस्त प्राणी जगत को आशा ऊर्जा विश्वास और प्रकाश के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

ब्रम्ह मिश्र “ब्रह्म”

कवि/साहित्यकार

शाहजहांपुर

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image