हर जगह गाली खाते हैं बिजली कर्मचारी लेकिन घुँघचाई में मिला सम्मान, जिपं अध्यक्ष पति ने मालाएं पहनाईं और भेंट किये मिठाई के डिब्बे

घुंघचाई। बिजली कर्मचारी कितनी भी बेहतर व्यवस्था करें परंतु बिजली कटौती होने पर उन्हें लोग अक्सर गालियां देने लगते हैं लेकिन घुँघचाई इलाके में ठीक इसके विपरीत हुआ जब उन्हें समारोह में सम्मानित करते हुए मिठाई के डिब्बे भेंट किए गए। इस बार यहां त्योहारों पर बिजली व्यवस्था दुरुस्त रही। इसको लेकर के बिजली कर्मचारियों का समारोह पूर्वक सम्मान किया गया। मिठाई के डिब्बे और नगद धनराशि देकर उनका उत्साहवर्धन करने के लिए उपभोक्ता भी पहुंचे। प्रधानों ने भी पर्व पर बेहतर बिजली मिलने पर कर्मचारियों के कार्यों को सराहा। लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो-

https://youtu.be/HEYDH1R9vfg

घुंघचाई विद्युत उपकेंद्र से क्षेत्र के दर्जनों ग्राम पंचायतों में बिजली आपूर्ति बेहतर तरीके से देने के फरमान शासन की ओर से थे लेकिन हर बार त्योहारों पर बिजली ट्रिपिंग की समस्याएं लोगों के लिए समस्या बनी रहतीं थीं।त्योहारी सीजन में छोटी दीपावली से निरंतर भैया दूज  तक अटूट बिजली आपूर्ति बिजली कर्मचारियों के प्रयास से मिलती रही। जिसको उपभोक्ताओं ने तो सराहा ही वहीं क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने भी इस प्रयास को काफी सफल माना। जिला पंचायत अध्यक्ष पति गुरु भाग सिंह विद्युत उपकेंद्र पहुंचे  कई प्रधानों के समक्ष उन्होंने बिजली कर्मचारियों को मिठाई के डिब्बे देकर और नगद धनराशि देकर उनका उत्साहवर्धन किया। जिसे पाकर कर्मचारी गदगद हो गए। इस दौरान लोगों ने कहा कि त्यौहार पर अपने घरों पर बिजली कर्मचारी ना पहुंचकर लोगों के घर उजाला रहे इस पर अमल करते रहे जो सराहनीय है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रधान वीरेंद्र प्रताप सिंह, मोहन स्वरूप पासवान, रामनिवास शर्मा, पिंटू गुप्ता, अनुराग भारद्वाज, नन्हे मिश्रा, धर्मपाल सिंह, सोनू अवस्थी, संजीव अवस्थी, जगन्नाथ, अलीजान, रवि त्रिवेदी, मोहित कुमार सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी। खबरों व विज्ञापन हेतु संपर्क करें-9568438915

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000