
खाद की किल्लत से किसान परेशान, समिति कर्मी हड़ताल पर
घुंघचाई। समितियों पर डीएपी एनपीके खाद मौजूद है लेकिन वेतन न मिल पाने के कारण कर्मचारी हड़ताल पर चले गए वहीं प्राइवेट दुकानों पर खाद की किल्लत के कारण किसान परेशान देखा जा रहा है। धान की कटाई अमूमन निपट चुकी है अगली फसल गेहूं के लिए काश्तकारों द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई लेकिन उसमें सबसे बड़ी अड़चन डीएपी एनपीके खाद ना मिल पाने के कारण हो रही है। किसान इस समस्या को लेकर काफी परेशान हैं। इस लिंक से देखें वीडियो-
क्षेत्र के घाटमपुर घुंघचाई दिलावरपुर सिकरहना सहित कई समितियों पर विभाग की ओर से कर्मचारियों को वेतन में लेटलतीफी की गई जिसको लेकर के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। इस समय गेहूं की बुवाई के अलावा गन्ना की भी बुवाई चल रही है किसान परेशान हैं और जो प्राइवेट दुकाने टोटा बनाकर ओवररेटिंग कर रहीं हैं। समितियों पर भी डिमांड के बावजूद खाद नहीं भेजी गई जिससे समस्या और गंभीर हो गई। इस मामले में कई किसानों ने अपना दर्द बयां किया वही प्राइवेट दुकानों पर नए रेट की खाद मिल रही है। अगर समितियों पर खाद वितरण हो जाए तो बहुत से किसानों को पुराने दाम पर खाद मिल पाएगी जिससे उन्हें काफी सहूलियत होगी।
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें