
समागम में आये संत महात्माओं को समारोहपूर्वक दी गई विदाई
पूरनपुर। श्रीराम जानकी मंदिर के महंत बाबा रणछोड़दास की तीसरी बरसी के उपलक्ष्य में हुए पूज्य संत सम्मेलन के पश्चात रात्रि में भजन कीर्तन के बाद दूर-दराज से आए सन्त महात्माओं को मंगलवार को दक्षिणा देकर विदाई दी गई।
पूरनपुर रामलीला मैदान के सामने श्रीराम जानकी मंदिर में महंत बाबा राघवदास के द्वारा अपने गुरुदेव बाबा रणछोड़दास की तीसरी बरसी के उपलक्ष्य में सोमवार को विशाल पूज्य संत सम्मेलन रामलीला मैदान में हुआ था। जिसमें दूरदराज के कई जिलों के सन्त महात्माओं ने सम्मेलन में भाग लिया था।
सन्त महात्माओं ने मंदिर में रात्रि में विश्राम कर रात्रि भर भजन कीर्तन किए। जिसमें कई श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर सन्त महात्माओं के भजन कीर्तन को सुना और उनसे नवीन जानकारी प्राप्त की।
मन्दिर के महंत बाबा राघवदास ने दूर-दराज से आए हुए सन्त महात्माओं को भंडारे में प्रसाद ग्रहण कराकर उनको दक्षिणा देकर विदाई दी।
समारोह में बाबा पूरनदास, किशोरदास, छोटेदास, किशनदास, इन्द्रदास, सुन्दरदास, सियारामदास, लक्ष्मणदास, मथुराप्रसाद वर्मा, रामकिशोर मौर्य, राजेश लोधी, सर्वेश कुमार, रामू, रविन्द्र कुमार, प्रेमशंकर, हरिओम आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राधाकृष्ण कुशवाहा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें