इंतजार खत्म : 15 नबंवर से खुलने जा रहा पीलीभीत टाइगर रिजर्व
लखनऊ में हुई मीटिंग में लिया गया निर्णय
तैयारियां लगभग पूरी, नए वाच टॉवर, स्वागत द्वार और चूका एक्सप्रेस आदि होंगे आकर्षण के केंद्र
पूरनपुर (पीलीभीत)। वन्य जीवो की उपलब्धता व अपनी खूबसूरती के लिए विश्वविख्यात पीलीभीत टाइगर रिजर्व 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है। एक दिन पूर्व लखनऊ में हुई उच्चाधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस बार नए वाच टावर और स्वागत द्वार पर्यटकों को आकर्षित करेंगे।
टाइगर रिजर्व प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व मानसून सीजन के चलते बरसात में बंद कर दिया जाता है। इस सत्र में इसे 1 नवंबर से खोलने की तैयारियां चल रही थी परंतु बरसात होने के कारण रास्ते खराब हो गए और टाइगर रिजर्व को नहीं खोला जा सका। अब 15 नवंबर से टाइगर रिजर्व व सुप्रसिद्ध चूका बीच पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है।
लिंक पर क्लिक करके देखें खूबसूरती-
इस बात की जानकारी देते हुए टाइगर रिजर्व के उप निदेशक नवीन खंडेलवाल ने बताया कि 1 दिन पूर्व लखनऊ में हुई बैठक में 15 नवंबर से पीटीआर पर्यटकों के लिए खोलने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि लगभग सभी तैयारियां पूरी हैं और 15 को शुभारम्भ हो जाएगा। उनके अनुसार इस बार नये वाच टॉवर, स्वागत द्वार व चूका एक्सप्रेस पर्यटकों को आकर्षित करेगी। पूरनपुर व पीलीभीत से चूका एक्सप्रेस के नाम से मिनी बसें संचालित की जाएगी। इनके जरिए अधिक से अधिक लोग चूका तक पहुंच सकेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें