
विधायक बाबूराम पासवान ने लिया खाद की किल्लत का जायजा, किसानों को उपलब्ध कराई खाद
पूरनपुर (पीलीभीत)। सहकारी समितियों पर भाजपा विधायक ने जायजा लेते हुए लाइन में लगे किसानों को खाद उपलब्ध कराई।
सहकारी समितियों पर यूरिया खाद की मारामारी चल रही है, ऐसे में किसानों को खाद लेने के लिए घंटो लाइन में लगना पड़ता है। इतना ही नहीं किसानों को सहकारी समितियों से बिना खाद लिए ही घर वापस लौटना पड़ रहा है। खाद न मिलने से किसान काफी परेशान हैं। फसलों में समय पर यूरिया खाद न पड़ने से फसलें भी बर्बाद हो रहीं हैं।
ऐसे में भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने मौके पर पहुंचकर सहकारी समितियों का जायजा लिया और किसानों को खाद उपलब्ध कराई। खाद मिलने से किसान काफी खुश दिखे। किसानों ने भाजपा विधायक बाबूराम पासवन को खाद उपलब्ध कराने के लिए आभार व्यक्त किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें