कोर्ट में डीएम की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं हैं अधिवक्ता, कल से डीएम कोर्ट का करेंगे अनिश्चितकालीन बहिष्कार, शासन और बार काउंसिल से करेंगे शिकायत
पीलीभीत। जिलाधिकारी न्यायालय में बहस, मामले दर्ज करने, सुनवाई, विधि प्रावधानों को न मानने को लेकर पीलीभीत के वकील जिलाधिकारी पुलकित खरे की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं हैं। इसको लेकर आज जिला संयुक्त बार एसोसिएशन की बैठक हुई और उसमें समस्यायों पर चर्चा की गई। डीएम के न्यायालय का कल 12 नवंबर से अनिश्चितकालीन बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही बार काउंसिल उत्तर प्रदेश और शासन में शिकायत करने का भी निर्णय लिया गया है। देखें जिला संयुक्त बार एसोशिएशन द्वारा जारी विज्ञप्ति-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें