वायरल वीडियो : 50 हजार की रिश्वत मांगते नजर आए पीलीभीत के एसीएमओ, बोले डीएम और सिटी मजिस्ट्रेट के यहां भी देना पड़ता है
पीलीभीत। अब पीलीभीत के एसीएमओ वायरल वीडियो में घूस मांगते नजर आए हैं। वे साफ कह रहे हैं कि डीएम व सिटी मजिस्ट्रेट के यहां भी देना पड़ता है। 50000 की घूस मांगने को लेकर कैमरे पर साफ-साफ दिखाई व सुनाई पड़ रहे हैं एसीएमओ।
लिंक पर क्लिक करके देखिए घूस मांगने का पूरा वीडियो-
अब देखना यह है कि एसीएमओ के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है या पहले प्रकाश में आये घूसखोरी के दो मामलों की तरह इसे भी बिना एफआईआर कराए यूं ही दबा दिया जाएगा। लोगों का कहना है कि ईमानदार जिलाधिकारी को तमाम कर्मचारी घूसखोरी के नाम पर बदनाम कर रहे हैं परंतु फिर भी सख्त कार्रवाई ना होना सवालों के घेरे में है।
वीडियो साभार-तारिक कुुरैशी जी (वरिष्ठ पत्रकार)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें