
अचूकवाणी : तीन कृषि कानूनों की वापसी में पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी का भी योगदान, अपनी ही सरकार को दिखाया था आईना
पीलीभीत। नाटकीय अंदाज में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विवादित तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया है। इससे जहां किसान खुश हैं और वे इसे अपनी जीत बता रहे हैं वही पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी का भी इन कानूनों की वापसी में बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने अपनी ही सरकार को आईना दिखाते हुए तीनों कानूनों को वापस लेने के लिए पुनर्विचार करने हेतु कई ट्वीट किए थे एवं पत्र लिखे थे। अब जब कानूनों की वापसी हो गई है सांसद खेमे में भी खुशी की लहर दौड़ गई है।
लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो-
किसान यूनियन के नेता व किसान भी इस निर्णय से खुश हैं ।जो लोग प्रधानमंत्री को तानाशाह बताकर उन्हें कोस रहे थे आज वे लोग ही अब उनकी सराहना कर रहे हैं। भाजपा खेमे में कुछ मायूसी देखी जा रही है क्योंकि पार्टी के लोगों का मानना था कि प्रधानमंत्री जो निर्णय एक बार कर लेते हैं उससे समझौता कभी नहीं करते। माना जा रहा है कि कई यूपी, पंजाब सहित कई राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सरकार एवं पार्टी काफी असहज थी और किसानों के विरोध से बचने के लिए इन कानूनों को वापस लिया गया है।
देखें वीडियो-
उधर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने संसद में कानून वापस ना होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें