शिक्षक दिवस : समाजसेवी संदीप खंडेलवाल ने किया शिक्षकों को सम्मानित
पूरनपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर शिव शक्ति धाम पूरनपुर में आयोजित शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में समाजसेवी संदीप खंडेलवाल ने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक दुजाराम जी व बादशाह वर्मा जी के साथ शिक्षकों को “विद्या गौरव सम्मान ” से सम्मानित किया। लिंक पर क्लिक कर लाइव देखिये प्रोग्राम-
यह कार्यक्रम नारायण सेवा समिति के संस्थापक संदीप खंडेलवाल के द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में

शिक्षक मोहन सिंह जी

महेशचंद्र मिश्रा जी

फैय्याज खान जी, डॉक्टर मधुर मिश्रा जी

पुष्पा पाण्डेय जी

इंदुधर दीक्षित जी

देवेंद्र प्रताप सिंह व

पत्रकार नवीन अग्रवाल जी को सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक

दुजाराम जी व बादशाह वर्मा जी को

मंदिर के पुजारी पंडित अनिल शास्त्री जी ने अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। पत्रकार सतीश मिश्र, सौरभ पांडे, पुनीत शर्मा आदि उपस्थित रहे। सभी ने विचार रखकर कार्यक्रम की सराहना करते हुए आयोजन संदीप खंडेलवाल के प्रयासों की सराहना की।

