डेरी में घुसे चोर, संदूक का ताला तोड़कर एक लाख चुराए

 

पीलीभीत। लगातार चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे और पुलिस के हाथ खाली भैस की डेरी पर सुरज ढलने से पहले ही दिनदहाड़े डेरी मे रखे संदूक को तोडकर चोरों ने उडाए एक लाख ग्रामीण के उडे होश। लाइव सुनें पीड़ित की बात-

दरअसल मामला पूरनपुर मौहल्ला लाइनपार साहूकार रेलवे स्टेशन के सामने साजिद की दूध की डेरी है और साजिद अपने परिवार के साथ रहता है आज साजिद अपनी पत्नी के साथ सुवह कलीनगर गया था भैस लेने के लिए जब शाम 6 बजे बापस अपनी डेरी पर ग्रामीण पहुचा तो उसने देखा कि सारा सामान उलटा सीधा फैला था जब ग्रामीण कमरे की और गया और संदूक तूटा देख ग्रामीण के होश उड गए क्योंकि संदूक मे एक लाख की नगदी रख खी थी भैस खरीदने के लिए पीडित ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस जाँच कर कार्यवाही करने की बात कहे रही है

रिपोर्ट-नाजिम खान

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000