पहला दिन : आइये घर बैठे दिखाएं “कस्तूरी महोत्सव” की झलक, कमिश्नर ने सराहा, अफसर भी थिरके
मतदाता जागरूकता अभियान के प्रारम्भ से शुरू हुआ कस्तूरी पीलीभीत महोत्सव
पीलीभीत : 25 जनवरी 2019/जिला प्रशासन व जनमानस के सहायोग के द्वारा आयोजित ‘‘कस्तूरी पीलीभीत महोत्सव’’ का उद्घाटन विधायक सदर संजय सिंह गंगवार, विधायक बीसलपुर रामसरन वर्मा, विधायक बरखेडा किशनलाल राजपूत व जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता के द्वारा माँ सरस्वती व श्री गणेश पूजा अर्चना के साथ शुभारम्भ किया गया।
स्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ सांयकाल रणवीर प्रसाद एवं अपर पुलिस महानिरीक्षक प्रेम प्रकाश सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायकगणों ने जनपद की उपलब्धियों को गिनाते हुये जनपद को प्रतिभाओं की खान बताते हुये कहा कि आयोजित महोत्सव के द्वारा कलाकारों व प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा। इस अवसर जिलाधिकारी डॉ अखिलेश मिश्र ने कहा कस्तरी महोत्सव
योजन का मुख्य उद्देश्य है कि जनपद की उपलब्धियों व प्रतिभाओं की महक को दूर दूर तक उजागार करना है। उन्होंने इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियो ंव जनमानस का आभार व्यक्त किया। आयोजित कार्यक्रम में विधायकगणांे व जिला अध्यक्ष द्वारा ई0वी0एम0-वी0वी0पैट के प्रदर्शन हेतु लगी प्रर्दशनी में पहुंचकर अपना प्रदर्शन वोट डालते हुये मशीन की कार्यप्रणाली कों समझा। आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित जन प्रतिनिधियों के माध्यम से कस्तूरी लोगो का अनावरण भी इस अवसर पर किया गया।
कस्तूरी पीलीभीत महोत्सव में जनमानस तक सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न विभागों द्वारा अपने स्टाल लगाकर लोगों को जानकारी प्रदान की गई। सभी विधायकगणों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा लगी स्टालों पर जाकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। आज सुबह
से ही मतदाता जागरूकता अभियान के सम्बन्ध में कार्यक्रम प्रारम्भ हुये इस क्रम में मानव श्रृखला बनाकार लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया तथा मतदाता शपथ लोगों को ग्रहण कराई
गई। इसके पश्चात विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा मतदान से सम्बन्धित कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। मंच का संचालन तहसीलदार सदर विवेक मिश्रा एवं अमिताभ अग्निहोत्री द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि रेखापरिहार एवं एम0आर0मलिक, जिलाधिकारी डा0 अखिलेश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर, मुख्य विकास अधिकारी राजीव बनकटा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) बृज किशोर, अपर जिलाधिकारी न्यायिक देवेन्द्र प्रताप
मिश्र, नगर मजिस्टेªट डा0 अर्चना द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी व समस्त जिलाधिकारी स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी एवं जनमानस उपस्थित रहे। शाम को फूलो की होली खेली गई। इसमे अफसर भी मंच पर जमकर थिरके।
कमिधनर ने सराहना की। भजन संध्या में पाराशरी जी ने समां बांध दिया। स्थानीय कवि सम्मेलन भी हुआ। डीडीओ योगेंद्र योगी जी तहसीलदार सदर विवेक मिश्रा, अमिताभ अगिनहोत्री जी अविनाश चंद्र मिश्रा, जगन्नानाथ चक्रवर्ती सहित कई कवियों ने रचनाएं प्रस्तुत करके समाां बांध दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें