♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

घुँघचाई में पशुओं में फैली अज्ञात बीमारी से मर रहे मवेशी, जांच करने पहुंची आईवीआरआई बरेली की टीम, संकलित किए नमूने

घुंघचाई। अनजान बीमारी से सैकड़ों मवेशी कई गांव में मर गए। बीमारी में कौन सी दवाई सहायक हो इसको लेकर बरेली स्थित आईवीआरआई से पशुओं पर शोध करने वाले वैज्ञानिक और पशु चिकित्सा टीम एक और जहां बीमार जानवरों के रक्त और लारवा के नमूने ले रही थी तो दूसरी तरफ मवेशियों की मौत का सिलसिला लगातार जारी था। अलग-अलग जगह टीमों द्वारा टीकाकरण किया जा रहा है। लोग बहुतायत की संख्या में मवेशियों से आर्थिक नुकसान में हैं । बीते कई दिनों से सिमरिया, गोपालपुर, जनकापुर, घुंघचाई के अलावा कई गांवों में मुंहपका, खुरपका बीमारी का टीकाकरण होने के बाद मवेशी बड़ी संख्या में मर रहे हैं जिससे पशुपालक काफी परेशान हैं। मंगलवार को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अरविंद गर्ग के साथ बरेली के आइवीआरआई से पशु वैज्ञानिक बीमार पशुओं में कौन सी बीमारी है और उनके इलाज में कौन सी दवाई सहायक होगी इसको लेकर के रक्त के नमूने और लारवा लेने के लिए कई गांव में पहुंचे।

लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो-

https://youtu.be/5Jtq8DT8Kxc

इस दौरान चिकित्सक टीम द्वारा लोगों को समझाया गया कि जो भी बीमार पशु हैं उनके आसपास स्वस्थ पशुओं को ना बांधे वहीं एक और जहां जांच के सैंपल लिए जा रहे थे तो दूसरी ओर घुंघचाई सिमरिया और जनकापुर में कई मवेशी मर गए लोगों के कीमती जानवर मरे हैं। वही पूरनपुर के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि लोग इस बीमारी को हल्के में ना लें जल्द ही लिए गए नमूनों का परीक्षण होने के बाद बीमार पशुओं में टीकाकरण किया जाएगा ।फिलहाल अभी टीम द्वारा उपचार किया जा रहा है। रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000